मोबीकैश मोबाइल वॉलेट

SBI launches MobiCash Digital wallet

प्रश्न-हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने किस कंपनी के साथ मिलकर मोबीकैश मोबाइल वॉलेट शुरू किया है?
(a) एयरटेल
(b) वोडाफोन
(c) बीएसएनएल
(d) आइडिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2016 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मिलकर मोबीकैश मोबाइल वॉलेट शुरू किया।
  • इसका उपयोग स्मार्ट फोन के साथ ही साधारण फीचर फोन पर भी किया जा सकता है।
  • इस वॉलेट की मुख्य विशेषता है कि इसके उपयोगकर्ता बीएसएनएल के खुदरा दुकानों (Retail Outlets) पर पैसे जमा कर सकते हैं और अपने खाते से पैसे निकाल भी सकते हैं।
  • एसबीआई के अनुसार शुरू में यह वॉलेट पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और बिहार में उपलब्ध होगा।
  • इस सेवा का दिसंबर माह के अंत तक अखिल भारतीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा।

संबंधित तथ्य
https://twitter.com/BSNLCorporate/status/810111343378530305
http://airworldservice.org/english/archives/38179