नासा द्वारा-2017 YE5 की खोज

Observatories Team Up to Reveal Rare Double Asteroid

प्रश्न-हाल ही में सुर्खियों में रहा-‘2017 YE5′ क्या है?
(a) वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया एक तारा है।
(b) नासा के नये मिशन का नाम है।
(c) वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गये जुड़वा क्षुद्रग्रह का नाम है।
(d) यह एक कम्प्यूटर वायरस है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में नासा द्वारा दुनिया की तीन बड़ी रेडियो टेलिस्कोप की सहायता से 2017 YE5 का अवलोकन किया गया और ज्ञान हुआ कि यह दो क्षुद्रग्रह हैं जो एक दूसरे का चक्कर लगा रहे हैं।
  • ध्यातव्य है कि यह वही क्षुद्रग्रह है जिसकी खोज 21 दिसंबर, 2017 को कैडी अय्याद विश्वविद्यालय मोरक्को ओकोइमेडेन स्काई सर्वे (Cadi Ayyad University Morocco Oukaimeden Sky Survey) द्वारा की गयी थी।
  • 2017 YE5 के अवलोकन में कैलिफोर्निया, स्थित गोल्ड स्टोन सौर प्रणाली रडार (GSSR) प्यूर्टोरिको स्थित अरेसीबो वेधशाला (Arecibo Observatory) और वेस्ट वर्जीनिया स्थित ग्रीन बैंक वेधशाला (GBO) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

लेखक बृजेश रावत

संबंधित लिंक…
https://www.nasa.gov/feature/jpl/observatories-team-up-to-reveal-rare-double-asteroid
https://www.firstpost.com/tech/science/astronomers-discover-rare-double-asteroid-revolving-around-each-other-near-earth-4734651.html