भारत के सबसे बड़े अत्याधुनिक वीजा केंद्र का उद्घाटन

प्रश्न-हाल ही में भारत ने कहां पर अपने सबसे बड़े अत्याधुनिक वीजा केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) थिंपू
(b) ढाका
(c) कोलंबो
(d) सियोल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2018 को भारत ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपने सबसे बड़े अत्याधुनिक एकीकृत भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) का उद्घाटन किया।
  • इससे आवदेकों की प्रतीक्षा अवधि में कमी आएगी।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी तीन दिवसीय बांग्लादेश की यात्रा के दौरान वहां के गृह मंत्री असदुज्जमां खान के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया।
  • यह नया वीजा केंद्र ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में 18,500 वर्ग फुट वाणिज्यिक क्षेत्र में बना है।
  • यह विश्वभर में भारत का सबसे बड़ा केंद्र है।
  • इसके बाद ढाका में मौजूदा सभी केंद्रों को इस नए केंद्र में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
  • इस अवसर पर उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों को 5 वर्ष के लिए एकाधिक प्रवेश पर्यटक वीजा (Mutiple-entry Tourist Visa) जारी करने की जिसकी सहायता से बांग्लादेशी नागरिकों को कई बार आने-जाने में जाने में सुविधा होगी।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश से सबसे अधिक लोग भारत आते हैं।
  • गतवर्ष भारत ने लगभग 1.4 मिलियन बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा जारी किया था।

लेखक विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-inaugurates-largest-visa-centre-in-bangladesh/articleshow/64987102.cms
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=350119