नानीबेर

प्रश्न-6 नवंबर, 2014 को कच्छ के नानीबेर में दुनिया की सबसे ऊंची पवन ऊर्जा चक्की स्थापित की गई। उस चक्की की ऊंचाई कितनी है-
(a) 120 मी. (b) 110 मी.
(c) 130 मी. (d) 100 मी.
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 6 नवंबर, 2014 को कच्छ के नानीबेर में दुनिया की सबसे ऊंची (120 मीटर) पवन ऊर्जा चक्की (Wind Turbine Generator ने काम करना प्रारंभ कर दिया।
  • इस पवन चक्की का उद्घाटन गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने किया।
  • इस पवन चक्की का लेटिस व ट्यूबलर मिक्स हाइब्रिड टावर 120 मी. ऊंचा है।
  • S97 120 मीटर ऊँचाई का यह हाइब्रिड टावर सुजलोन के S9X टरबाईन का भाग है।
  • ध्यातव्य है कि सुजलोन समूह ने इस पवन चक्की की स्थापना की है जो कि दुनिया की पवन ऊर्जा क्षेत्र की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.suzlon.com/images/Media_Center_Press_release/344_S97%20Press%20release%205th%20Nov.pdf
http://en.wikipedia.org/wiki/Suzlon_Energy
http://cleantechnica.com/2014/11/11/indias-suzlon-energy-installs-worlds-tallest-hybrid-wind-turbine-120-m/
http://www.suzlon.com/images/Media_Center_Press_release/345_FINAL%20SUZLON%20S97%20120%20M%20press%20release%206th%20Nov.pdf