इकोनॉमिक आउट लुक-2014

प्रश्न-आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) द्वारा जारी रिपोर्ट इकोनॉमिक आउटलुक-2014 के अनुसार वर्ष 2014 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 5.4 प्रतिशत (b) 5.8 प्रतिशत
(c) 6.4 प्रतिशत (d) 6.6 प्रतिशत
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 6 नवंबर, 2014 को पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ने G-20 देशों का आर्थिक प्रेक्षण ‘‘इकोनॉमिक आऊटलुक-2014’’ प्रकाशित किया।
  • इकोनॉमिक आउटलुक-2014 के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर वर्ष 2014 में 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2015 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर 3.7 प्रतिशत तथा वर्ष 2016 तक 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • इकोनॉमिक आउटलुक-2014 के अनुसार, वर्ष 2014 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर 5.4, 2015 के लिये 6.4 और 2016 के लिये 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
  • आर्थिक आउटलुक का पूर्ण संस्करण 25 नवंबर को जारी किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.oecd.org/eco/economicoutlook.htm
http://www.slideshare.net/fullscreen/oecdeconomy/advance-g20-release-of-oecd-economic-outlook/8