वाइल्डस्क्रीन पांडा पुरस्कार-2014

प्रश्न-वाइल्डस्क्रीन पांडा पुरस्कार (The Wildscreen Panda Awards) के संबंध में कौन-सी बात सत्य नहीं है?
(a) पुरस्कार की घोषणा वाइल्ड स्क्रीन फिल्मोत्सव में की जाती है।
(b) वन्य जीवों के फिल्मांकन की उत्कृष्टता और रचनात्मकता के लिए पुरस्कार दिया जाता है।
(c) भारत की अश्विका कपूर ने इस वर्ष ये पुरस्कार प्राप्त किया है।
(d) वाइल्ड स्क्रीन पुरस्कार की घोषणा जेनेवा में की गई।
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2014 को भारत की 26 वर्षीय अश्विका कपूर को प्रतिष्ठित वाइल्ड स्क्रीन पांडा पुरस्कार मिलने की घोषणा ब्रिस्टल, ब्रिटेन में की गई।
    अश्विका कपूर भारत की प्रथम महिला हैं जिन्हें ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • पांडा पुरस्कार को वाइल्ड स्क्रीन फिल्म फेस्टिवल में प्रदान किया जाता है। जिसकी स्थापना वर्ष 1982 में सर पीटर स्कॉट और क्रिस्टोफर पारसन्स ने की थी।
  • अश्विका कपूर को आइकॉन फिल्म्स न्यूकमर पुरस्कार (Icon Films Newcomer Award) श्रेणी में पांडा पुरस्कार उनकी फिल्म सिरोको-हाऊ अ डड विकम अ स्टड (Sirocco-How a Dud Became a Stud) के लिए दिया गया है।
  • ये फिल्म सिरोको नाम के काकापो तोते (Kakapo Parot) की लोकप्रियता की कहानी पर आधारित है।
  • सिरोको आधिकारिक रूप से काकापो तोते के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने वाला प्रतिनिधि पक्षी (Spoke Bird) है।
  • काकापो तोते को IUCN की रेड सूची में वर्ष 2012 में शामिल किया गया था।
  • वाइल्डस्क्रीन पांडा पुरस्कार को प्राकृतिक इतिहास तथा वन्यजीव फिल्म उद्योग का ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.wildscreenfestival.org
http://www.wildscreenfestival.org/awards.aspx?view=introduction
http://www.naturalhistorynetwork.co.uk/news/wildscreen-panda-award-winners-announced-0
http://www.thehindu.com/news/cities/kolkata/kolkata-girl-bags-panda-award/article6531673.ece