नागर विमानन महानिदेशालय के नये महानिदेशक नियुक्त

B.S. Bhullar

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) एम. साथियावेथी
(b) बी.एस. भुल्लर
(c) एम. अन्नादुरई
(d) एम. सुब्बाराव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी.एस. भुल्लर ‘नागर विमानन महानिदेशालय’ (DGCA) के नये महानिदेशक (DG) नियुक्त हुए।
  • वह वर्ष 1986 बैच के उ.प्र. कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह एम. साथियावेथी (M. Sathiyavathy) का स्थान लेंगे।
  • वर्तमान में वह नागर विमानन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
  • उल्लेखनीय है कि ‘नागर विमानन महानिदेशालय’ नागर विमानन मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय है।
  • यह नागर विमानन के क्षेत्र में एक विनियामक निकाय है जो मुख्यतः सुरक्षा संबंधी विषयों पर कार्यवाही करता है।
  • यह अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के साथ सभी विनियामक कार्यों का समन्वय भी करता है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/B.S.-Bhullar-to-head-DGCA/article16765730.ece