5वां आईईएफ-आईजीयू मंत्रिस्तरीय फोरम

5th IEF-IGU Ministerial Forum 2016

प्रश्न-5वें आईईएफ-आईजीयू मंत्रिस्तरीय फोरम का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली (b) जयपुर
(c) बंगलुरू (d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2016 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली में 5 वें आईईएफ-आईजीयू मंत्रिस्तरीय फोरम का उद्घाटन किया गया।
  • यह मंत्रिस्तरीय फोरम तीन दिवसीय पैट्रोटेक-2016 के समानांतर कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस बैठक का मुख्य विषय-‘विकास के लिए गैसः आर्थिक समृद्धि और जीवन स्तर में सुधार’ है।
  • ध्यातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय औसत की तुलना में भारत के प्राथमिक उर्जा जरूरत में गैस की भागीदारी लगभग 6.5 प्रतिशत है।
  • भारत सरकार द्वारा इस वर्ममान स्तर को बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=154948