नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुसार, किसको नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा?
(a) नितिन गडकरी
(b) सुरेश प्रभु
(c) डॉ. हर्षवर्धन
(d) अरुण जेटली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुसार सुरेश प्रभु को उनके वर्तमान पोर्टफोलियो के अतिरिक्त नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा।
  • वर्तमान में सुरेश प्रभु वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हैं।
  • गौरतलब है कि अशोक गजपति राजू द्वारा पद से इस्तीफा दिये जाने के कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार रिक्त हुआ था।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/suresh-prabhu-gets-additional-charge-of-civil-aviation-ministry-5093029/
http://www.thehindu.com/news/national/suresh-prabhu-gets-additional-charge-of-civil-aviation-ministry/article23032759.ece
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1523839