नशीली दवाओं के प्रवर्तन पर राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में नशीली दवाओं के प्रवर्तन पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) गुरुग्राम
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23-24 मार्च, 2018 के मध्य नई दिल्ली में नशीली दवाओं के प्रवर्तन पर राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference on Drug law Enforcement) आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन का उद्घाटन गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने किया।
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित किया।
  • सम्मेलन में नशीली दवाओं की तस्करी से संबंधित 50 से अधिक राज्य और केंद्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने भागीदारी की।
  • इसमें राज्य पुलिस संगठनों, राज्य एक्साइज विभाग, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राज्य खुफिया निदेशालय, केंद्रीय ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियां शामिल हैं।
  • इस सम्मेलन में 110 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन के दौरान कार्य सत्र विभिन्न विषयों यथा-‘भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के व्यापक संदर्भ’, ‘वित्तीय जांच’ और ‘विदेशी और साइबर जांच’ पर केंद्रित था।
  • इन सत्रों के दौरान विभिन्न एजेंसियों ने प्रस्तुतियां दीं, जबकि संयुक्त राष्ट्र और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अपने अनुभव साझा किए।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में नारको-कोऑर्डिनेशन सेंटर का गठन किया गया था और नारकोटिक्स नियंत्रण के लिए राज्यों हेतु वित्तीय सहायता योजना को पुनर्जीवित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177912
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177849