आतंकवाद-प्रतिरोध पर भारत-अमेरिकी संयुक्त कार्यदल की 15वीं बैठक

प्रश्न-हाल ही में आतंकवाद-प्रतिरोध पर भारत-अमेरिकी संयुक्त कार्यदल की 15वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) न्यूयॉर्क
(b) मुंबई
(c) वाशिंगटन
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2018 को आतंकवाद-प्रतिरोध पर भारत-अमेरिकी संयुक्त कार्यदल की 15वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इसमें भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी और अमेरिका का प्रतिनिधित्व आतंकवाद-प्रतिरोध के राज्य विभाग की प्रमुख उप-संयोजक एलीना एल. रोमानोवस्की ने किया।
  • कार्य समूह ने संपूर्ण विश्व और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सीमा पार आतंकवाद समेत सभी संबंधित क्षेत्रों में आतंकवादी समूहों द्वारा उत्पन्न खतरों की समीक्षा की।
  • दोनों पक्षों ने विश्व के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूहों और व्यक्तियों के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान को मजबूत संगठनों के वित्तपोषण और संचालन का मुकाबला करने के प्रयासों पर विचार-विमर्श करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
  • कार्य समूह ने आतंकवाद का सामना करने के लिए न्याय, कानून प्रवर्तन और क्षमता निर्माण के प्रयासों में अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय सहयोग तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2396 पर भी चर्चा की।
  • संयुक्त कार्यदल की अगली बैठक वर्ष 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होगी।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29732/15th+Meeting+of+IndiaUS+Joint+Working+Group+on+Counter+Terrorism
https://www.state.gov/r/pa/prs/ps/2018/03/279587.htm