नए ग्रह एल 98-59 बी की खोज

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ (NASA) के किस टेलिस्कोप द्वारा नए ग्रह एल 98-59 बी खोज की गई?
(a) टेस (TESS)
(b) हब्बल (HUBBLE)
(c) स्पित्जर (SPITZER)
(d) वेब (WEBB)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के टेस (TESS: Transiting Exoplanet Survey Satellite) टेलिस्कोप द्वारा एक छोटे ग्रह ‘एल 98-59 बी’ की खोज की गई है।
  • यह खोज एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल के 27 जून, 2019 के अंक में प्रकाशित हुई है।
  • उक्त ग्रह टेस टेलिस्कोप द्वारा खोजा गया अब तक का सबसे छोटा ग्रह है।
  • एल 98-59 बी ग्रह पृथ्वी के आकार का लगभग 80% है।
  • यह ग्रह एक बौने चमकीले एवं ठंडे तारे एल 98-59 की परिक्रमा कर रहा है, जिसका द्रव्यमान सूर्य का एक तिहाई है।
  • एल 98-59 तारा दक्षिणी नक्षत्रमंडल वोलान्स (Volans) में लगभग 35 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।
  • एल 98-59 बी ग्रह के अतिरिक्त एल 98-59 तारे की परिक्रमा करने वाले दो अन्य ग्रह एल 98-59 सी और एल 98-59 डी की भी खोज की गई है।
  • उक्त दो अन्य ग्रहों का आकार पृथ्वी के आकार का क्रमशः 1.4 तथा 1.6 गुना है।
  • एल 98-59 बी ग्रह अपने ग्रह के सबसे नजदीक है। एवं इसकी परिक्रमा 2.25 दिन में करता है और अपने तारे के इतने करीब होने के कारण पृथ्वी द्वारा सूर्य से प्राप्त ऊर्जा का लगभग 22 गुना प्राप्त करता है।
  • एल 98-59 सी ग्रह मध्य में स्थित है एवं अपने तारे की परिक्रमा 3.7 दिन में पूरी करता है और पृथ्वी की तुलना में 11 गुना अधिक विकिरण प्राप्त करता है।
  • ए 98-59 डी उक्त प्रणाली में ज्ञात सबसे दूर का ग्रह है जो 7.5 दिन में परिक्रमा करता है और पृथ्वी की तुलना में 4 गुना अधिक ऊर्जा प्राप्त करता है।
  • उक्त तीनों में से कोई भी ग्रह एल 98-59 तारे के ‘आवासीय क्षेत्र’ (Habitable Zone) के भीतर स्थित नहीं है।
  • ध्यातव्य है कि आवासीय क्षेत्र किसी ग्रह की अपने तारे से दूरी की वह सीमा है जहां तरल पानी ग्रह की सतहों पर मौजूदा हो सकता है।
  • तथापि उक्त तीनों ग्रह वीनस जोन में स्थित हैं।
  • उल्लेखनीय है कि वीनस जोन तारिकीय दूरियों की एक शृंखला है जहां पृथ्वी जैसा वायुमंडल होता है और बेलगाम ग्रीनहाउस प्रभाव इसे शुक्र ग्रह जैसे वातावरण में परिवर्तित कर देता है।
  • अपने आकार के आधार पर तीसरा ग्रह एल 98-59 डी शुक्र जैसा चट्टानी ग्रह हो सकता है अथवा वरुण (नेपच्यून) ग्रह जैसा गहरे वायुमंडल के नीचे सुरक्षित छोटा चट्टानी ग्रह हो सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasa.gov/feature/goddard/2019/nasa-s-tess-mission-finds-its-smallest-planet-yet