सेल्फ केयर इंटरवेशन

WHO launches its first guidelines on self-care interventions for health
प्रश्न-हाल ही में किस संगठन द्वारा स्वास्थ्य पर सेल्फ केयर इंटरवेशन के लिए पहली बार दिशा-निर्देश जारी किया गया है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) यूनीसेफ
(c) विश्व परिषद
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सेल्फ केयर इंटरवेशन फॉर हेल्थ पर पहली बार दिशा-निर्देश जारी किया है।
  • गौरतलब है कि वर्तमान में विश्व में लगभग 400 मिलियन लोग ऐसे हैं जिनकी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2035 तक वैश्विक स्तर पर लगभग 13 मिलियन स्वास्थ्य सेवाकों की कमी की संभावना व्यक्त की गयी है।
  • उपरोक्त कारणों को ध्यान में रखते हुए सेल्फ केयर इंटरवेशन की आवश्यकता प्रतीत हुई थी।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी इस दिशा-निर्देशों में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • इन इंटरवेशन में प्रमुख रूप से घरेलू ओवुलेशन किट का उपयोग करना, एचआईवी की स्वयं जांच तथा गर्भपात के पश्चात स्वयं की देखभाल करना, स्वयं इंजेक्ट किए जा सकने योग्य गर्भनिरोधक का उपयोग करना तथा यौन संचारित संक्रमण की महिलाओं द्वारा स्वयं जांच करना शामिल है।
  • डब्ल्युएचओ द्वारा जारी दिशा-निर्देश कुछ हस्तक्षेंपो के स्वास्थ्य लाभ हेतु वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित है।
  • चिकित्सा के पारंपरिक क्षेत्र से परे इन घरेलू उपचारों को परामर्श द्वारा अपनाया जा सकता है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://apps.who.int/iris/bitstream/handle/10665/325480/9789241550550-eng.pdf?ua=1

https://www.thehindu.com/news/national/who-launches-its-first-guidelines-on-self-care-interventions-for-health/article28234153.ece