विश्व का सबसे बड़ा बर्न और प्लास्टिक सर्जरी संस्थान

प्रश्न-विश्व का सबसे बड़ा बर्न और प्लास्टिक सर्जरी संस्थान कहां स्थापित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) ढाका
(d) बीजिंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 जून, 2019 को बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जाहित मालेक ने ढाका में नवनिर्मित शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी संस्थान के औपचारिक कामकाज का उद्घाटन किया।
  • यह विश्व का सबसे बड़ा बर्न और प्लास्टिक सर्जरी संस्थान है।
  • इस संस्थान में 500 बेड, 50 आईसीयू और 12 ऑपरेशन थिएटर हैं।
  • इस संस्थान की निर्माण लागत राशि 500 करोड़ टका से अधिक है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/bangladesh-pm-inaugurates-burn-and-plastic-surgery-institute-in-dhaka-1374788-2018-10-24