नंदा देवी पूर्वी बेस कैम्प पर ट्रैकिंग अभियान

Joint indo-Bangladesh Army Trekking Expedition to Nanda Devi east base camp flagged off

प्रश्न-हाल ही में सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशक द्वारा नंदा देवी पूर्वी बेस कैंप पर ट्रैकिंग हेतु भारत-बांग्लादेश सेना के संयुक्त ट्रैकिंग अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली से रवाना किया। नंदा देवी पूर्वी बेस कैम्प की ऊंचाई कितनी है?
(a)  4100 मीटर
(b) 4200 मीटर
(c)  4300 मीटर
(d) 4325 मीटर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2018 को सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशक ने नंदा देवी पूर्वी बेस कैंप (4300 मीटर) पर ट्रैकिंग हेतु भारत-बांग्लादेश सेना के संयुक्त ट्रैकिंग अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली से रवाना किया।
  • इस अभियान में 16 सदस्यीय भारतीय और 10 सदस्यीय बांग्लादेशी सेना की टीम शामिल है।
  • माउंट नंदा देवी पूर्वी बेस कैंप 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो हिमालय के चुनौती पूर्ण ट्रैकिंग मार्गों में से एक है।
  • इस संयुक्त अभियान का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को और मजबूत बनाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179591
https://indianarmy.nic.in/Site/PressRelease/frmPressReleaseDetail.aspx?n=bniEtbbo9LN7kb4q3kupGg==&NewsID=/Hz1S4udg9FnWfZGp9ePMQ