धनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार-2015

G.D. Birla Award 2015

प्रश्न-वर्ष 2015 के घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार से किस वैज्ञानिक को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है?
(a) संजीव गलांडे
(b) संजय मित्तल
(c) राजेश गोपकुमार
(d) शुभाशीस चौधरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2016 को के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान में योगदान हेतु वर्ष 2015 का ‘घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार’ प्रोफेसर संजय मित्तल को प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी।
  • यह पच्चीसवां जी.डी. बिड़ला पुरस्कार है जो इन्हें प्रदान किया जाएगा।
  • कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक संजय मित्तल को यह पुरस्कार यंत्र विज्ञान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष भारत में कार्य कर रहे 50 वर्ष के कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों के पिछले पांच वर्ष के उल्लेखनीय वैज्ञानिक कार्य को मानरूता देने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है।
  • पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1991 में की गयी थी।
  • इस पुरस्कार के तहत 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2014 का 24 वां जी.डी. बिड़ला पुरस्कार प्रो. संजीव गलांडे को प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/gd-birla-award-for-iitkanpur-professor/article8765412.ece
http://www.hindustantimes.com/mumbai-newspaper/iit-prof-gets-25th-gd-birla-award-for-scientific-research/story-0l34Xef9p0t30ePliCcNQN.html