एशियन विकास बैंक द्वारा 500 मिलियन डॉलर ऋण की मंजूरी

$500 Million ADB Loan To Help India Build Its Longest River Bridge

प्रश्न-एशियन विकास बैंक के सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 14
(b) 67
(c) 40
(d) 20
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2016 को एशियन विकास बैंक ने पटना के निकट गंगा नदी पर सड़क बनाने के लिए 500 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी।
  • 9.8 कि.मी. लंबा यह पुल भारत का सबसे लंबा (नदी पर बना) पुल होगा और बिहार राज्य के उत्तरी व दक्षिणी हिस्सों व नेपाल के साथ सड़क संपर्क को सुगम बनाएगा।
  • साथ ही पुल संचालन व प्रबंधन के लिए 90 लाख डॉलर की तकनीकी सहायता दी जायेगी। बिहार राज्य सरकार भी 215 मिलियन डॉलर का योगदान करेगी।
  • इस परियोजना को दिसंबर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • उल्लेखनीय है कि मनीला स्थित एशियन विकास बैंक के 67 सदस्य हैं। यह गरीबी घटाने, आर्थिक विकास, पर्यावरण की दृष्टि से वहनीय विकास व क्षेत्रीय एकजुटता को समर्पित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.adb.org/news/500-million-adb-loan-help-india-build-its-longest-river-bridge
http://www.business-standard.com/article/news-cm/500-million-adb-loan-to-help-india-build-its-longest-river-bridge-116062400675_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/ADB-approves-500m-loan-for-Ganga-bridge/articleshow/52907965.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/500m-adb-loan-for-bridge-in-bihar/article8769506.ece