द वर्ल्ड रेप्युटेशन रैंकिंग्स, 2015

प्रश्न- हाल ही में ‘द टाइम्स हायर इजूकेशन’ द्वारा जारी ‘वर्ल्ड रेप्युटेशन रैकिंग्स, 2015’ में किस यूनिवर्सिटी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।
(a) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(b) कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
(c) हॉवर्ड यूनिवर्सिटी
(d) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2015 को ‘द टाइम्स हायर इजूकेशन’ द्वारा पांचवीं, द वर्ल्ड रेप्युटेशन रैकिंग्स 2015 (The World Reputation Rankings, 2015) जारी की गई।
  • ‘द वर्ल्ड रेप्युटेशन रैकिंग्स, 2015 के अनुसार अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी (स्कोर- 100.0) शीर्ष स्थान पर है।
  • इसके अनुसार, इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (स्कोर-84.3) तथा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (स्कोर-80.4) क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर हैं।
  • अमेरिका की मैसाचुसैट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) (स्कोर-77.8) तथा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (स्कोर-72.1) क्रमशः चौथे तथा पांचवें स्थान पर हैं।
  • जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो (स्कोर-19.3) एशिया की सर्वश्रेष्ट यूनिवर्सिटी के रूप में 12वें स्थान पर हैं।
  • सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (स्कोर-10.4) एशिया के दूसरे, सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के रूप में 24वें स्थान पर है।
  • चीन की सिंघुवा यूनिवर्सिटी (Tsinghua University) (स्कोर-9.5) एशिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के रूप में 26वें स्थान पर है।
  • उल्लेखनीय है कि इस रैकिंग में भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी का कोई भी स्थान नहीं है।
  • गौरतलब है ‘वर्ल्ड रेप्युटेशन रैंकिंग्स’एक सर्वेक्षण द्वारा विश्व के 100 शक्तिशाली वैश्विक यूनिवर्सिटी ब्रांड के रूप में वर्ष 2011 से जारी किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.timeshighereducation.co.uk/world-university-rankings/2015/reputation-ranking

One thought on “द वर्ल्ड रेप्युटेशन रैंकिंग्स, 2015”

Comments are closed.