द मिलियन फार्मर्स स्कूल 3.1 (किसान पाठशाला)

प्रश्न-21 अक्टूबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल 3.1 (किसान पाठशाला) का शुभारंभ किया। इस पाठशाला के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह किसान पाठशाला का 5वां संस्करण है।
(b) पांचवा संस्करण 4 सत्रों में आयोजित होगा।
(c) इस संस्करण के दौरान कुल 15366 ग्रामों में पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
(d) इन पाठशालाओं में 10 लाख से अधिक किसान प्रशिक्षित किए जाएंगे।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 21 अक्टूबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल 3.1 (किसान पाठशाला) का शुभारंभ किया।
  • यह किसान पाठशाला का 5वां संस्करण है।
  • पांचवां संस्करण 2 सत्रों में आयोजित होगा, जिसके तहत प्रथम सत्र 21-24 अक्टूबर, 2019 तक और द्वितीय सत्र 4-7 नवंबर, 2019 तक आयोजित किया जाएगा।
  • रबी 2017-18 से अभी तक किसान पाठशाला के 4 संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल 3.1 (किसान पाठशाला) की पुस्तिका का विमोचन किया और ऐप भी लांच किया।
  • मुख्यमंत्री ने ऑर्गेनिक मैटर मिशन-2025 का शुभारंभ किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5dad9ea8-11e8-4a0a-b171-69810af72573.pdf