रक्षा खरीद परिषद

प्रश्न-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की बैठक में सशस्त्र बलों के लिए कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है?
(a) 3000 करोड़ रुपये
(b) 3300 करोड़ रुपये
(c) 3600 करोड़ रुपये
(d) 3900 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 21 अक्टूबर, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में रक्षा खरीद परिषद की बैठक में सशस्त्र बलों के लिए 3300 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।
  • इसका प्रयोग सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी तकनीकी से निर्मित तथा विकसित रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा।
  • मेक इन इंडिया पहल को आगे बढ़ाने के अभियान को जारी रखते हुए रक्षा खरीद परिषद ने भारतीय उद्योगों द्वारा स्वदेशी तकनीकी से डिजाइन, निर्मित और विकसित की गई तीन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है।
  • इसमें पहली दो परियोजनाओं में तीसरी पीढ़ी के टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों तथा टी-72 और टी-90 युद्धक टैकों के लिए ऑक्सीलरी पॉवर यूनिटों की खरीद शामिल है।
  • उपर्युक्त दोनों परियोजनाओं को ‘मेक दो’ श्रेणी के तहत क्रियान्वित किया जाएगा और यह निजी क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
  • तीसरी स्वदेशी परियोजना पर्वतीय और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए अलग इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) प्रणालियों की खरीद से संबंधित है।
  • इस प्रणाली को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया जाएगा तथा इसका निर्माण भारतीय उद्योग के डिजाइन सह-उत्पाद साझेदार द्वारा किया जाएगा।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/defence-ministry-clears-indigenous-projects-worth-rs-3300-crore-1611633-2019-10-21

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/govt-approves-procurement-of-indigenously-developed-military-hardware-worth-rs-3300-cr/articleshow/71693276.cms?from=mdr

https://aninews.in/news/national/general-news/defence-ministry-clears-rs-3300-crore-acquisitions-including-anti-tank-missiles20191021204337/