रूस-तुर्की समझौता

प्रश्न-22 अक्टूबर, 2019 को सीरिया एवं तुर्की सीमा को किन विद्रोहियों से खाली कराने हेतु रूस और तुर्की के बीच एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ?
(a) कुर्द
(b) हुती
(c) टूटू
(d) इस्लामिक मिलिशिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22 अक्टूबर, 2019 को सीरिया एवं तुर्की की सीमा को कुर्द विद्रोहियों से खाली कराने हेतु रूस और तुर्की के बीच एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते का उद्देश्य-सीरिया के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में साझा नियंत्रण स्थापित करना है।
  • समझौते के तहत तुर्की को उन क्षेत्रों का नियंत्रण प्राप्त होगा, जिनमें उसने इस महीने की शुरुआत में कार्रवाई की थी।
  • सीमा के शेष हिस्सों पर रूस और सीरिया दोनों की सेनाएं तैनात रहेंगी।
  • दोनों देशों के मध्य हुए समझौते के अंतर्गत कुर्दिश विद्रोहियों को तुर्की और सीरिया की (440 किमी. लंबी) सीमा से 30 किमी. दूर हटने के लिए 150 घंटे का समय दिया गया है।
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयप एर्दोगान ने सीमावर्ती क्षेत्रों की साझा गश्ती पर सहमति व्यक्ति की।
  • ज्ञातव्य है कि तुर्की कुर्द बलों को आतंकी मानता है और सीरिया की सीमा के भीतर तक वह एक सुरक्षित जोन बनाना चाहता है।
  • समझौता अमेरिका समर्थित सीरियाई कुर्द विद्रोहियों के नेतृत्व वाली सेना के उत्तरी सीरिया से हटने के बाद हुआ है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/world-middle-east-50138121

https://www.aljazeera.com/news/2019/10/full-text-turkey-russia-agreement-northeast-syria-191022180033274.html

https://www.washingtonpost.com/world/middle_east/turkeys-erdogan-meets-with-putin-in-russia-to-discuss-syrian-operation/2019/10/22/764abcea-f43f-11e9-b2d2-1f37c9d82dbb_story.html

https://www.aa.com.tr/en/europe/russian-media-cheer-oct-22-sochi-deal-on-syria/1624022