द इकोनॉमिक टाइम्स कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड- 2014

प्रश्न-निम्न को सुमेलित करें-
(A) कंपनी ऑफ द ईयर (i) टाटा स्टील
(B) ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर (ii) युसुफ हमीद
(C) कॉरपोरेट सिटीजन ऑफ द ईयर (iii) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(D) लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड (iv) सत्या नडेला

कूट-A B C D
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (iv) (i) (ii)
(c) (iii) (ii) (iv) (i)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2014 को नरीमन प्वाइंट, मुबंई में इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा इकोनॉमिक टाइम्स कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड की घोषणा की गई।
  • इन पुरस्कारों की घोषणा निम्न क्षेत्रों में की गई-
    (a) बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर-दिलीप शांघवी
    (b) कंपनी ऑफ द ईयर-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
    (c) इमर्जिंग कंपनी ऑफ द ईयर-अदानी पोर्ट्स एवं सेज
    (d) ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर-सत्या नडेला
    (e) स्टार्ट-अप ऑफ द ईयर – जोमैटो
    (f) बिजनेस रिफार्मर ऑफ द ईयर-यू के सिन्हा
    (g) कॉरपोरेट सिटीजन ऑफ द ईयर-टाटा स्टील
    (h) लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड-युसुफ हमीद
    (i) एंटरप्रिन्योर ऑफ द ईयर-धीरज राजाराम एवं चंद्रशेखर घोष
  • यह पुरस्कार इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा व्यापार एवं कॉरपोरेट जगत में उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2012 से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इन पुरस्कारों को प्रायोजित कर रहा है।
  • इन पुरस्कारों के लिए 11 सदस्यीय ज्यूरी द्वारा विजेताओं का चयन किया गया है जिसमें भारत के चर्चित उद्योगपति, बैंकर्स इत्यादि शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://economictimes.indiatimes.com/corporateawards.cms