थायहॉट चाइना ओपन-2014

प्रश्न-किस पुरुष खिलाड़ी ने BWF सुपर सीरीज सत्र, 2014 के थायहॉट चाइना ओपन सुपर सीरिज, 2014 का खिताब जीता-
(a) लिन डान
(b) ली चांग वेई
(c) श्रीकांत किदांबी
(d) के पारुपल्ली कश्यप
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • BWF सुपर सीरीज सत्र 2014 की 11वीं सुपर सीरीज प्रतियोगिता, चाइना ओपन सुपर सीरीज 11-16 नवंबर, 2014 के मध्य में फूजौ, चीन में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता में पुरुष एकल के विजेता श्रीकांत किदांबी (भारत) तथा उपविजेता लिन डान (चीन) रहे।
  • महिला एकल की विजेता-साइना नेहवाल (भारत) तथा उपविजेता अकाने यामागुची (जापान) रहीं।
  • पुरुष युगल प्रतिस्पर्धा के विजेता ली योंग एवं यू यांग सांग (दोनों द. कोरिया) तथा उपविजेता चाय बियाओ एवं हांग वेई (दोनों चीन) रहे।
  • प्रतियोगिता में महिला युगल की विजेता-वांग झिओली एवं यू यांग (दोनों चीन) तथा उपविजेता- तियान किंग एवं झाओ युन लेई (दोनों चीन) रहीं।
  • मिश्रित युगल के विजेता-आंग नान एवं झाओ युन लेई (दोनों चीन) तथा उपविजेता-यू यान झांग एवं इवाम हुयेवान (दोनों द.कोरिया) रहे।
  • उल्लेखनीय है कि श्रीकांत किदांबी, भारत के उभरते युवा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। इन्होंने दो बार के ओलंपिक चैंपियन एवं पाँच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डान को हराया।
  • श्रीकांत किदांबी का यह पहला सुपर सीरिज (BWF) खिताब है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=18143
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=C32490F8-9D1C-4B42-B715-915DAB1DC208