देहरादून

Harish Rawat inaugurates international stadium in Dehradun

प्रश्न-हाल ही में उद्घाटित उत्तराखंड का प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम किस जिले में स्थित है?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2016 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के रायपुर में नवनिर्मित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया।
  • यह उत्तराखंड का प्रथम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है।
  • इस अवसर पर राज्य खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल तथा आइपीएल मैनेजर राजीव शुक्ल भी उपस्थित रहे।
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 25000 है।
  • इसका निर्माण शापूर्जी पालोनजी कपंनी द्वारा किया गया है।
  • इसकी निर्माण लागत लगभग 237.20 करोड़ रुपये।
  • उद्घाटन के अवसर पर उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश की टीमों के मध्य एक मैत्री मैच भी खेला गया।
  • इस अवसर पर वर्ष 2018 में 38वें राष्ट्रीय खेल शुभंकर- ‘मौली’ का भी प्रदर्शन किया गया।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/809783730390921216?lang=hi
http://www.ucnews.in/news/1201-1789089183622975/uttarakhand-s-first-international-stadium-thrown-open.html
http://www.hindustantimes.com/dehradun/uttarakhand-s-first-international-stadium-thrown-open/story-zGkJ2IZ3tvMr8xpIdyBejM.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/rawat-throws-open-ukhands-1st-international-stadium/articleshow/56025405.cms