देश के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3डी 1 का सफल प्रक्षेपण

GSLV Mk III-D1 Successfully launches GSAT-19

प्रश्न-5 जून, 2017 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने देश के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3-डी 1 का सफल प्रक्षेपण किया। इस रॉकेट द्वारा किस संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया?
(a) जीसैट-18
(b) जीसैट-19
(c) जीसैट-21
(d) जीसैट-17
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2017 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने देश के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 डी (GSLV MK III-D1) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, शार, श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) के प्रक्षेपण स्थल-2 से शाम 5.28 बजे किया गया।
  • इस रॉकेट द्वारा 3136 किग्रा. वजनी स्थिर संचार उपग्रह जीसैट-19 का भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा (GTO) में सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • जीसैट-19 उपग्रह भारत में बना और प्रक्षेपित होने वाला सबसे भारी उपग्रह है।
  • जीसैट-19 को पहली बार स्वदेश निर्मित लीथियम आयन बैटरियों से संचालित किया जा रहा है।
  • जीसैट-19 बहुतरंगी उपग्रह है, जो का (Ka) और कू (Ku) बैंड वाले ट्रांसपोंडर्स अपने साथ लेकर गया है।
  • जीसैट-19 उपग्रह को अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद में बनाया गया।
  • इस उपग्रह की कार्य अवधि 10 वर्ष होगी।
  • उल्लेखनीय है कि जीएसएलवी मार्क-3 डी-1 640 टन वजनी और 43.43 मीटर लंबा है।
  • यह रॉकेट 4000 किग्रा. तक पेलोड को भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा और 10 हजार किग्रा. तक के पेलोड को पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाने में सक्षम है।
  • अब तक 2,300 किग्रा. से ज्यादा वजन वाले संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए इसरो को विदेशी प्रक्षेपकों पर निर्भर रहना पड़ता था।
  • इस रॉकेट में तीन चरणीय यान हैं, जिसमें स्वदेशी क्रायोजेनिक अपर स्टेज (Upper Stage) ईंधन लगा है।
  • इससे पूर्व संचार उपग्रह जीसैट-18 को फ्रेंच गुयाना के कौरु प्रक्षेपण स्थल से यूरोपियन एरियन-5VA-231 लांच वेहिकल से 6 अक्टूबर, 2016 को प्रक्षेपित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=164414
http://isro.gov.in/launcher/gslv-mk-iii-d1-gsat-19-mission
http://isro.gov.in/launchers/gslv-mk-iii
http://isro.gov.in/Spacecraft/gsat-19