विश्व पर्यावरण दिवस

World Environment Day 5 June

प्रश्न-5 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। 2017 में इस दिवस को मेजबानी किस देश को सौंपी गई है?
(a) इटली
(b) कनाडा
(c) भारत
(d) जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ (World Environment Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘लोगों को प्रकृति से जोड़ना’ (Connecting People to Nature) है।
  • इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कनाडा को दी गई है।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस संपूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता और उससे जुड़ी कार्यवाही को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक अभियान है।
  • यह दिवस वर्ष 1974 से मनाया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/environmentday/
http://www.un.org/en/events/environmentday/background.shtml
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=164389
http://www.icimod.org/?q=27613