देश के प्रथम मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्र ने मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह सेंटर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में स्थापित किया गया है।
(b) इस सेंटर की स्थापना संचार मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से की गई है।
(c) यह देश का पहला मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर है।
(d) इस सेंटर का संचालन संवाद भारती संस्था के माध्यम से किया जाएगा।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2018 को मध्य प्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में स्थापित मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
  • इस सेंटर की स्थापना नीति आयोग के सहयोग से की गई है।
  • मंत्री महोदय के अनुसार यह देश का पहला मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर है।
  • इसमें मीडिया उद्यमशीलता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उद्यमियों को समय-समय पर परामर्श (Mentoring) भी प्रदान किए जाने की योजना है।
  • इस सेंटर का संचालन संवाद भारती संस्था के माध्यम से किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://www.mcnujc.ac.in/Encyc/2018/7/4/the-minister-for-public-relation-mp-dr-narottam-mishra-has-been-inaugurated-media-firs-incubation-center-in-makhanlal-chaturvedi-national-university-of-journalism-and-communication-bhopal.aspx
http://www.mcu.ac.in/Pressnote/04_July_2018/press_releases_04072018_01_hin.pdf