देश के पहले डिजिटल जांच प्रशिक्षण एवं विश्लेषण केंद्र का शुभारंभ

Mr. Manohar Lal inaugurated country’s first Digital Investigation, Training and Analysis Centre (DIATC) at Gurugram

प्रश्न-हाल ही में कहां देश के पहले डिजिटल जांच प्रशिक्षण एवं विश्लेषण केंद्र का शुभारंभ किया गया?
(a) बेंगलुरू
(b) गुरुग्राम
(c) रांची
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 दिसंबर, 2016 को गुरुग्राम (हरियाणा) में देश के पहले डिजिटल जांच प्रशिक्षण एवं विश्लेषण केंद्र (Digital Investigation Training and Analysis Centre : DIATC) का शुभारंभ किया गया।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस केंद्र का उद्घाटन किया।
  • इस केंद्र की स्थापना, हरियाणा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के सहयोग से की गयी।
  • केंद्र में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित साइबर फोरेंसिक लैब स्थापित करने के साथ पुलिस अधिकारियों के लिए हाइटेक प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
  • इसके अलावा इस केंद्र के माध्यम से पुलिस को सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी तथा साइबर अपराधों को सुलझाने में भी इसकी क्षमता में वृद्धि होगी।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/erelease.aspx?relid=6229
http://www.uniindia.com/khattar-inaugurates-diatc-at-gurugram/states/news/732794.html