देश की पहली ट्रेडमार्क वाली इमारत

The Taj Mahal Palace, Mumbai, secures India's first trademark registration for its iconic hotel building and the dome

प्रश्न-हाल ही में कौन-सी बिल्डिंग देश की पहली ट्रेडमार्क वाली इमारत बनी?
(a) ताज महल पैलेस होटल
(b) हैदराबाद हाउस
(c) ओबेरॉय होटल
(d) राष्ट्रपति भवन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को मुंबई स्थित ताज महल पैलेस होटल (होटल ताज) की बिल्डिंग देश की पहली ट्रेडमार्क वाली इमारत बनी।
  • ताज महल पैलेस होटल की इमारत 114 वर्ष पुरानी है।
  • इसे वर्ष 1903 में बनाया गया था।
  • इसके बाद यह बिल्डिंग विश्व की प्रमुख ट्रेडमार्क वाली संपत्तियों के क्लब में शामिल हो गई।
  • इस क्लब में न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग, पेरिस का एफिल टावर और सिडनी का ओपेरा हाउस शामिल है।
  • ट्रेडमार्किंग के बाद अब कोई भी कंपनी बिना इजाजत के ताज महल पैलेस की फोटो का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
  • ताज महल पैलेस होटल का संचालन इंडियन होटल कंपनी लि. (IHCL) के द्वारा किया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस इमारत को हॉस्पिटल में बदल दिया गया था।
  • वर्ष 2008 में जब इस होटल में आतंकी हमला हुआ था तब इस इमारत के ऊपर बना गुंबद धुएं से घिर गया था।
  • इस होटल की यह तस्वीर मुंबई आतंकी हमले का प्रतीक बन गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.tata.com/article/inside/taj-mahal-palace-mumbai-trademark-registration
https://twitter.com/IndianDiplomacy/status/876780589105397760
https://www.bhaskar.com/news/MH-PUN-HMU-hotel-taj-mahal-palace-become-india-first-trade-mark-building-5626166-PHO.html