संयुक्त राष्ट्र संघ के भ्रष्टाचार विरुद्ध सम्मेलन का 8वां सत्र

UNCAC

प्रश्न-19-23 जून, 2017 के मध्य संयुक्त राष्ट्र संघ के भ्रष्टाचार विरुद्ध सम्मेलन (UNCAC) के कार्यान्वयन समीक्षा समूह का 8वां सत्र कहां आयोजित किया गया?
(a) बीजिंग
(b) वियना
(c) मांट्रियल
(d) टोकियो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-23 जून, 2017 के मध्य संयुक्त राष्ट्र संघ के भ्रष्टाचार विरुद्ध सम्मेलन (UNCAC) के कार्यान्वयन समीक्षा समूह के 8वें सत्र का आयोजन वियना, ऑस्ट्रिया में किया गया।
  • इस सम्मेलन में केंद्रीय सर्तकता आयुक्त के.वी. चौधरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • भारत की ओर से वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने प्रभावी ढंग से भ्रष्टाचार से निपटने की आवश्यकता की पहचान की है।
  • इसमें कालेधन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए उच्च मूल्य वाली मुद्रा का विमुद्रीकरण जैसा एक साहसी कदम भी शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=165777
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=65603
http://www.unodc.org/unodc/en/corruption/IRG/implementation-review-group.html