देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा हेतु मोबाइल ऐप्लीकेशन ‘विंग्स’ की शुरुआत

प्रश्न-हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने मोबाइल ऐप्लीकेशन ‘विंग्स’ के माध्यम से देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा की शुरूआत की?
(a) आइडिया
(b) बीएसएनएल
(c) रिलायंस जियो
(d) एयरटेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2018 को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) ने मोबाइल ऐप्लीकेशन ‘विंग्स’ के माध्यम से देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा की शुरुआत की।
  • केंद्रीय दूरंसचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस सेवा का शुभारंभ किया।
  • इससे कंपनी के उपभोक्ताओं को ‘विंग्स’ (Wings) मोबाइल ऐप से देश तथा विदेश में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल करने की सुविधा मिलेगी।
  • इससे पूर्व बीएएसएनएल के उपभोक्ता मोबाइल ऐप के माध्यम से सिर्फ निश्चित मोबाइल ऐप उपयोगकर्ता को कॉल कर सकते थे।
  • परंतु इस ऐप के माध्यम से अब वह सीधे नंवबर डॉयल कर किसी भी सेवा प्रदाता के ग्राहक से बात कर सकते हैं।
  • यह सेवा उपभोक्तओं को बिना सिम के कॉल करने की सुविधा देगी इसके लिए फोन को इंटरनेट से जोड़ना होगा जिसके लिए ग्राहक बीएसएनएल वाइ-फाई या अन्य सेवा प्रदाताओं का प्रयोग कर सकते हैं।
  • यह सेवा 25 जुलाई, 2018 से सक्रिय होगी।
  • गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई दूरसंचार आयोग ने वैध दूरसंचार लाइसेंस रखने वाली कंपनियों को ऐप आधारित कॉल देने की अनुमति प्रदान की।
  • इस प्रकार बीएसएनएल यह सेवा शुरू करने वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बनी।

लेखक विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.ptinews.com/news/9870955_BSNL-starts-first-internet-telephony-service-in-India
https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/bsnl-starts-first-internet-telephony-service-in-india/article24388367.ece
http://www.bsnl.co.in/opencms/bsnl/BSNL/services/landline/FMT.html