देशभर में अनारक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ

Indian Railways Diwali offer

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेलवे ने कब से देशभर में अनारक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ किया?
(a) 31 अक्टूबर, 2018
(b) 25 अक्टूबर, 2018
(c) 20 अक्टूबर, 2018
(d) 1 नवंबर, 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2018 को भारतीय रेलवे ने देशभर में अनारक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ किया।
  • उल्लेखनीय है कि नकदी रहित टिकटिंग प्रणाली को बढ़ाने हेतु रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने मोबाइल आधारित ‘यूटीएसऑन मोबाइल (UTS ON MOBILE) ऐप विकसित किया है।
  • यह ऐप अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और रद्द करने, सावधिक और प्लेटफॉर्म टिकटों के नवीनीकरण, रेल वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने में सक्षम है।





  • यह ऐप एंड्राएड और विंडोज स्मार्ट फोन पर उपलब्ध है।
  • उपयोगकर्ता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफाल्ट बुकिंग श्रेणी, टिकट का प्रकार, श्रेणी, टिकट का यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।




  • पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट स्वतः ही बन जाएगा।
  • इस ऐप से एक बार में अधिकतम चार टिकट ही बुक हो सकते हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.jansatta.com/business/irctc-diwali-2018-offer-irctc-train-ticket-booking-online-
https://www.jansatta.com/business/irctc-diwali-2018-offer-irctc-train-ticket-booking-online-payment-indian-railway-train-ticket-booking-online-you-can-eat-food-or-drink-by-paying-card/800152/
https://www.ndtv.com/business/indian-railways-scheme-for-buying-unreserved-tickets-online-to-go-nationwide-from-november-1-1936407