दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस

प्रश्न-पहली बार फरवरी, 2017 में अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन किन दो स्टेशनों के मध्य परिचालित की गई?
(a) गुरूवायूर स्टेशन-हावड़ा स्टेशन
(b) एर्नाकुलम स्टेशन-हावड़ा स्टेशन
(c) भोपाल रेलवे स्टेशन-नई दिल्ली स्टेशन
(d) दुर्ग स्टेशन-फिरोजपुर स्टेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक नई साप्ताहिक ट्रेन दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस (22895/22896 ) का उद्घाटन किया।
  • अंत्योदय ट्रेनों में रियायती दर पर सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • इस ट्रेन में 16 सामान्य कोच और 2 पावर कार संलग्न है।
  • अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में एलएलबी कोच, बाहरी हिस्से पर विनायल कोटिंग, अधिक आरामदायक सीट और बर्थ, एलईडी लाईट्स और मोबाइल चार्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है।
  • इसके अलावा इसमें वाटर प्यूरीफायर और माड्यूलर डिजाइन बायो शौचालय की व्यवस्था की गई है।
  • अंत्योदय ट्रेनों की परिकल्पना अत्यधिक भीड़ वाले मार्गों पर जनसामान्य व्यक्ति को सुपरफास्ट अनारक्षित सेवा प्रदान करने के रूप में की गई है।
  • पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन फरवरी, 2017 में कोच्चि के एर्नाकुलम स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के मध्य परिचालित (130 किमी./घंटा) की गई।
  • इस ट्रेन का भाड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से 15 प्रतिशत अधिक है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72025
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179073