दुनिया की 100 बेहतरीन फिल्मों की सूची में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’

प्रश्न-ब्रिटिश पत्रिका ‘द गार्जियन’ द्वारा 21वीं सदी की 100 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची में स्थान पाने वाली इकलौती भारतीय फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के निर्देशक कौन हैं?
(a) संजय लीला भंसाली
(b) करन जौहर
(c) अनुराग कश्यप
(d) रोहित शेट्टी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2019 में ब्रिटिश पत्रिका ‘द गार्जियन’ ने 21वीं सदी की 100 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची जारी की।
  • इस सूची में 59वां स्थान पाने वाली ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ भारत की इकलौती फिल्म है।
  • ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है।
  • यह फिल्म झारखंड के धनबाद स्थित वासेपुर गांव के एक कोयला माफिया की कहानी पर आधारित है।
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी और रिचा चढ्ढा इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं।
  • ‘द गार्जियन’ की सूची की 5 शीर्ष फिल्में निम्नलिखित हैं-
  • देयर विल बी ब्लड, 12 इयर्स अ स्ले, बॉयहुड, अंडर द स्किन और इन द मूड फॉर लव।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/entertainment/movies/anurag-kashyaps-gangs-of-wasseypur-only-indian-film-in-the-guardian-best-100-list/article29422865.ece