लद्दाखी नृत्य का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रविष्टि

प्रश्न-21 सितंबर, 2019 को लद्दाख का कौन-सा नृत्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रविष्टि पाया।
(a) जैब्रो डांस
(b) चैम डांस
(c) शोन डांस
(d) शोंडोल डांस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • शोंडोल नृत्य, लद्दाख के शाही नृत्य के रूप में जाना जाता है।
  • यह लद्दाख का एक प्रसिद्ध नृत्य है, जो कलाकारों द्वारा लद्दाख के राजा हेतु प्रस्तुत किया जाता है।
  • पारंपरिक परिधानों एवं सुंदर टोपियों से सुसज्जित 408 महिलाओं द्वारा नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसने 2018 के उत्सव में शोंडोल के 299 कलाकारों के नृत्य के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया रिकार्ड दर्ज किया।

-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=Ladakhi-Shondol-dance-created-history&id=371868