दिव्या सूर्यदेवरा

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला किस वाहन निर्माता कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त हुईं?
(a) टाटा मोटर्स
(b) जनरल मोटर्स
(c) अशोक लेलैंड
(d) हुंडई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2018 को भारतीय मूल की अमेरिकी महिला दिव्या सूर्यदेवरा अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त हुईं।
  • वह जनरल मोटर्स अध्यक्ष एवं सीईओ मैरी वारा को रिपोर्ट करेंगी।
  • उनका कार्यकाल 1 सितंबर, 2018 से प्रारंभ होगा।
  • वर्तमान में वह कंपनी उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट फाइनेंस) के पद पर कार्यरत हैं।
  • इस पद पर वह चक स्टीवेंस का स्थान लेंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.financialexpress.com/hindi/business-news/who-is-divya-suryadwara-who-has-become-general-motorss-cfo/1205932/
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/indian-american-divya-suryadevara-became-cfo-of-general-motors/articleshow/64590729.cms
https://www.livehindustan.com/international/story-indian-origin-dhivya-suryadevara-appointed-first-female-cfo-at-general-motors-2013127.html
https://www.amarujala.com/business/corporate/dhivya-suryadevara-to-become-cfo-of-biggest-auto-company-general-motors