ई-कचरा के शीर्ष उत्पादकों में भारत

प्रश्न-हाल ही में एसोचैम-एनईसी द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार कौन ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल नहीं है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में एसोचैम-एनईसी द्वारा जारी अध्ययन के अनुसार भारत शीर्ष पांच ई-कचरा उत्पादक देशों में शामिल है।
  • इस संदर्भ में चार अन्य देश हैं-चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी।
  • भारत में ई-कचरे में सर्वाधिक योगदान महाराष्ट्र (19.8 प्रतिशत) का है पर वह ऐसे सिर्फ 47,810 टन कचरे को सालाना रीसाइकिल करता है।
  • ई-कचरे में तमिलनाडु का योगदान 13 प्रतिवर्ष है और वह प्रतिवर्ष 52,427 टन कचरे को रिसाइकिल करता है।
  • इसी प्रकार उत्तर प्रदेश (10.1 प्रतिशत) प्रतिवर्ष 86,130 टन कचरा रिसाइकिल करता है।
  • देश के ई-कचरे में पश्चिम बंगाल (9.8 प्रतिशत), दिल्ली (9.5 प्रतिशत), कर्नाटक (8.9 प्रतिशत), गुजरात (8.8 प्रतिशत) और मध्य प्रदेश (7.6 प्रतिशत) का योगदान है।
  • अध्ययन के अनुसार ई-कचरे की वैश्विक मात्रा 2016 में 4.47 करोड़ टन से बढ़कर 2017 तक 5.22 करोड़ टन तक पहुंचने की संभावना है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2016 में पैदा हुए कुल ई-कचरे का सिर्फ 20 प्रतिशत (89 लाख टन) ही पूर्ण रूप से एकल और रीसाइकिल किया गया है।
  • जबकि शेष ई-कचरे का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.assocham.org/newsdetail.php?id=6850