नासा के छोटे उपग्रह मंगल की ओर अग्रसर

प्रश्न-मंगल ग्रह की तरफ बढ़ रहे नासा के छोटे उपग्रह किसकी निगरानी के लिए विकसित किए गए हैं?
(a) इनसाइट मार्स लैंडर
(b) मार्स पाथ फाइंडर
(c) इनसाइट लैंडर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में नासा की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि क्यूबसैट्स मार्को-ए और मार्को-बी पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रणोदन प्रणाली (प्रोपल्शन सिस्टम) का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • वे मंगल की दिशा प्राप्त करने के लिए इस प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं।
  • इस प्रक्रिया को ‘प्रक्षेप पथ सुधार अभ्यास’ (Trajectory Correction Maneuver) कहा जाता है।
  • ‘इनसाइट मार्स लैंडर’ की निगरानी के लिए विकसित यह दुनिया के पहले छोटे उपग्रह हैं।
  • ‘TCM’, प्रक्षेपण के बाद मंगल ग्रह की तरफ अपने पथ की दिशा में सुधार की अनुमति देता है।
  • दोनों ‘क्यूबसैट्स’ ने इस अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया।
  • ध्यातव्य है कि दोनों क्यूबसैट्स को इनसाइट लैंडर के साथ 5 मई, 2018 को प्रक्षेपित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/feature/jpl/nasa-cubesats-steer-toward-mars
https://www.jpl.nasa.gov/news/news.php?feature=7115