‘अटसोनमोबाइल’ ऐप

प्रश्न-हाल ही में विकसित ‘अटसोनमोबाइल’ ऐप संबंधित है-
(a) जीएसटी रिफंड
(b) अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
(c) आरक्षित टिकटों की बुकिंग से
(d) गैस कनेक्शन की बुकिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2018 को रेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय रेल की नगदी रहित टिकटिंग प्रणाली को बढ़ाने हेतु रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने मोबाइल आधारित ‘अटसोनमोबाइल’ (Utsonmobile) ऐप विकसित किया गया।
  • ‘अटसोनमोबाइल’ ऐप अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और रद्द करने, सावधिक और प्लेटफार्म टिकटों के नवीनीकरण, रेल वॉलेट की बकाया राशि की जांच और लोड करने में सक्षम है।
  • यह ऐप एंड्राएड और विंडोज स्मार्ट फोन पर उपलब्ध है।
  • उपयोगकर्ता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या विन्डोज स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफॉल्ट बुकिंग, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और बार-बार यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
  • पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट स्वतः ही बन जाएग। इस वॉलेट को बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179924
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx