आलमबाग बस टर्मिनल

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित आलमबाग बस टर्मिनल का लोकार्पण किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस टर्मिनल का निर्माण निजी सार्वजनिक भागीदारी के तहत किया गया है।
(b) यह टर्मिनल एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
(c) लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 25 नए परिवर्तन वाहनों का शुभारंभ किया।
(d) इस टर्मिनल को सीधे मेट्रो से जोड़ा गया है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवनिर्मित आलमबाग बस टर्मिनल का लोकार्पण किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्वामी नारायण मंदिर छपिया, गोंडा आयोध्या होते हुए लखनऊ तक परिचालित दो बसों तथा परिवहन विभाग के 40 नए परिवर्तन वाहनों का शुभारंभ किया।
  • इस बस टर्मिनल का निर्माण निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत किया गया है।
  • यह बस टर्मिनल एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
  • टर्मिनल पर 50 बसों के लिए भूमिगत पार्किंग और 50 बसों हेतु प्लेटफॉर्म की व्यवस्था है।
  • इस टर्मिनल से लगभग 750 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
  • यात्रियों की सुविधा हेतु इस टर्मिनल को सीधे मेट्रो से जोड़ा गया है।
  • वर्तमान में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 21 बस स्टेशनों का विकास निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पी.पी.पी.) के तहत किया जा रहा है।
  • इस निगम द्वारा स्वयं 23 बस स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
  • विगत वर्ष उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 122 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b1fba1b-0c90-4296-8529-318f0af72573.pdf
https://www.amarujala.com/lucknow/now-ac-buses-will-departed-from-alambagh-bus-terminal