दिवाली ‘पॉवर ऑफ वन’ पुरस्कार-2017

Diwali “Power of One” award

प्रश्न-हाल ही में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किस भारतीय महिला को पहले दिवाली ‘‘पावॅर ऑफ वन’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) आशा खेमका
(b) सुजाता कुमारी
(c) लक्ष्मी पुरी
(d) डॉ. आशा खेत्रपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2017 को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक भारतीय महिला समेत 6 शीर्ष राजनयिकों को पहले दिवाली ‘‘पॉवर ऑफ वन’’ (Diwali “Power of One) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • पुरस्कार पाने वालों में संयुक्त राष्ट्र की सहायक महासचिव एवं यूएन वुमेन की उप कार्यकारी निदेशक भारत की लक्ष्मी पुरी, यूएन में ब्रिटेन के राजदूत रहे मैथ्यू रेक्राफ्ट (Mathew Rycroft), यूएन में लेबनान के राजदूत नवाफ सलाम (Nawaf Salam), यूएन में मिस्र के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि मजेद अब्देलअजीज (Maged Abdelaziz), यूएन में मोल्डोवा के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि इयोन बोटनारू (Ion Botnaru) तथा यूएन में यूक्रेन के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि यूरी सर्गेयेव (Yuriy Sergeyev) शामिल हैं।
  • इन सभी को यह पुरस्कार विश्व को और अधिक आदर्श, शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है।
  • यह पुरस्कार दिवाली फाउंडेशन यूएसए (Diwali Foundation USA) द्वारा दिया गया है।
  • अमेरिका की डाक सेवा ने गतवर्ष दीपावली के उपलक्ष्य में एक टिकट जारी किया था।
  • ये पुरस्कार इसी की पहली वर्षगांठ के अवसर पर दिए गए।

संबंधित लिंक
http://www.unwomen.org/en/news/stories/2017/12/announcement-ded-puri-receives-power-of-one-award