रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के मध्य 15वीं बैठक

15th RIC Meeting in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में चीन, रूस और भारत के विदेश मंत्रियों के मध्य 15वीं बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) बीजिंग
(b) शंघाई
(c) नई दिल्ली
(d) मास्को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2017 को भारत, रूस और चीन (IRC-India, Russia Chaina) के विदेश मंत्रियों की पन्द्रहवीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भाग लिया।
  • बैठक के दौरान पारस्परिक हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों की समीक्षा के साथ ही त्रिपक्षीय आदान-प्रदान और अन्य गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • बैठक के बाद एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया।
  • इस यात्रा के दौरान रूसी विदेशी मंत्री लावरोव ने ‘इंटरनेशनल फाउंडेशन में वैश्विक मामले और रूस-भारत सहयोग का नया अध्याय’ विषय पर एक सार्वजनिक वक्तव्य दिया।
  • चीनी विदेशी मंत्री वांग यी ने प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित भारत-चीन सांस्कृतिक संध्या में भागीदारी की।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/Speeches-Statements.htm?dtl/29173/English+translation+of+Press+Statement+by+External+Affairs+Minister+on+15th+RIC+Meeting+in+New+Delhi+December+11+2017
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/29171/Joint+Communiqu+of+the+15th+Meeting+of+the+Foreign+Ministers+of+the+Russian+Federation+the+Republic+of+India+and+the+Peoples+Republic+of+China
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174236