दिल्ली विधान सभा चुनाव-2015

प्रश्न- हाल ही में संपन्न दिल्ली विधान सभा चुनाव, 2015 के संबंध में सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
(a) कुल सीटें (i) 67
(b) आम आदमी पार्टी (ii) 70
(c) भारतीय जनता पार्टी (iii) 3
(d) कुल मतदान प्रतिशत (iv) 67
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

ABCd
(a)(i)(ii)(iii)(iv)
(b)(ii)(iv)(iii)(i)
(c)(ii)(iv)(i)(iii)
(d)(ii)(iii)(iv)(1)

उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधान सभा के आम चुनाव-2015 (General Election of the Legislative Assembly of NCT of Delhi-2015) के लिए मतदान 7 फरवरी, 2015 को सम्पन्न हुआ।
  • इस मतदान प्रक्रिया में कुल रिकॉर्ड 67.08% मत पड़े ।
  • इस चुनाव हेतु दिल्ली में निर्वाचकों की कुल संख्या 1,30,85,251 थी तथा कुल 11,763 मतदान केंद्र बनाये गये थे।
  • 10 फरवरी, 2015 को दिल्ली विधान सभा के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हुआ।
  • इस मतगणना में आम आदमी पार्टी 54.3 प्रतिशत मत प्राप्त कर 67 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। उल्लेखनीय है पिछले विधान सभा चुनाव में आप पार्टी को मात्र 28 सीटें ही मिली थीं।
  • इसके साथ ही आप पार्टी दिल्ली विधान सभा चुनावों में 50%. से अधिक वोट पाने वाली पार्टी बन गई है।
  • दिल्ली विधान सभा के इस नवीनतम चुनाव में पार्टीवार प्राप्त सीटों और मत प्रतिशत का विवरण इस प्रकार है-
पार्टीप्राप्त सीटेंप्राप्त मत प्रतिशत
आम आदमी पार्टी6754.3%
भारतीय जनता पार्टी332.2%
कांग्रेस09.7%
अन्य सभी दल03.8%
कुल70100%
  • ज्ञातव्य है कि परिसीमन अधिनियम, 2002 के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली की विधानसभा की कुल 70 सीटों में 12 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं।
  • इस चुनाव में विकासपुरी विधान सभा क्षेत्र से आप पार्टी के महिंदर यादव ने सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत हालिस की। इन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के संजय सिंह को 77,665 मतों से परास्त किया।
  • नजफगढ़ विधान सभा क्षेत्र से आप पार्टी के ही प्रत्याशी कैलाश अपनेनिकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (इनलोद) के भरत सिंह को न्यूनतम 1,555 मतों से पीछे छोड़ते हुए निर्वाचित घोषित किए गए।
  • ध्यातव्य है कि 14 जनवरी, 2015 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली की विधान सभा के सभी 70 सीटों के साधारण निर्वाचन, 2015 हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की थी।
  • उल्लेखनीय है कि यहां पर 4 दिसंबर, 2013 को संपन्न चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार 28 दिसंबर, 2013 को बनी।
  • आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। परंतु 49 दिन के बाद 14 फरवरी, 2014 को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। फलतः 15 फरवरी, 2014 को दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN%20for%20NCTD_12012015.pdf
http://eciresults.nic.in/