दिल्ली में बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्ययोजना

Rs.300 cr Plan for better solid waste management in Delhi

प्रश्न-हाल ही में शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार हेतु कितनी राशि की कार्ययोजना की घोषणा की?
(a) 250 करोड़ रुपये
(b) 300 करोड़ रुपये
(c) 350 करोड़ रुपये
(d) 450 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2017 को शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी द्वारा दिल्ली में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार हेतु 300 करोड़ रुपये की कार्य योजना की घोषणा की गई।
  • यह कार्य योजना दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाएगी।
  • योजनांतर्गत अपशिष्ट के बेहतर संग्रहण, परिवहन और भंडारण, सीवरों और नालों का विकेंद्रीकृत प्रशोधन तथा बेहतर देखभाल करने हेतु स्वसंचालित मशीनों, उपकरणों और अन्य मशीनों की खरीद होगी।
  • आधुनिक उपकरणों की कुल 549 इकाइयों की खरीद पर दिल्ली के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम 100-100 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय करेंगे।
  • 80 करोड़ रुपये की सहायता राशि शहरी विकास कोष के द्वारा प्रत्येक एमसीडी को उपलब्ध करायी जाएगी।
  • इस वर्ष के अंत तक प्रशोधन संयंत्रों सहित सभी उपकरणों को खरीदा और चालू किया जाएगा।
  • इस कदम से 670 मिट्रिक टन जैविक रूप से नष्ट होने योग्य कचरे की अपशिष्ट प्रशोधन क्षमता में वृद्धि के साथ ही अशुद्ध गैसों के निकलने, दुर्गंध और रोगाणुओं, विनाशकारी कीटों आदि के फैलाव को रोका जा सकेगा।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67134
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170797
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/centre-formulates-rs-300-cr-solid-waste-management-plan-for-delhi/article9861484.ece