दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति

South Korean President Moon Jae-in takes oath

प्रश्न-हाल ही में किसने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की?
(a) आह्न चेओल सू
(b) होंग जून-प्यो
(c) मून जे-इन
(d) पार्क ग्युन है
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2017 को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मून जे-इन (Moon Jae-in) ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • इस पद पर उन्होंने पार्क ग्युन है (Park Geun-hye) का स्थान लिया, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में महाभियोग द्वारा उनके पद से हटा दिया गया है।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्ष होगा।
  • मून जे-इन को राष्ट्रपति चुनाव में 41.08 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ।
  • जबकि उनके प्रतिद्वंदी लिबर्टी कोरिया पार्टी के होंग जून-प्यो को 24.03 प्रतिशत मत मिले।
  • तीसरे स्थान पर रहे पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार आह्न चेओल सू को 21.41 प्रतिशत मत मिले।
  • ज्ञातव्य है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन को ‘ब्लू हाउस’ कहा जाता है।
  • दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल है।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/05/09/asia/south-korea-election/
http://www.bbc.com/news/world-asia-39866696
https://www.washingtonpost.com/world/asia_pacific/south-korean-president-moon-jae-in-takes-oath-of-office-hours-after-assuming-presidential-duties/2017/05/09/05fce30e-352f-11e7-ab03-aa29f656f13e_story.html?utm_term=.9b853e3a3a92