थॉमसन रॉयटर्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार-2014

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस संस्थान को ‘‘अनुसंधान संस्थान’’ की श्रेणी में प्रतिष्ठित ‘थॉमसन रॉयटर्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार-2014’ से सम्मानित किया गया?
(a) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
(b) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL)
(c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (BEL)
(d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2014 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को ‘अनुसंधान संस्थान’ की श्रेणी में प्रतिष्ठित ‘थॉमसन रॉयटर्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार-2014’ (Thomson Reuters India Innovation Award-2014) से सम्मानित किया गया।
  • मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में डीआरडीओ की ओर से डीआरडीओ मुख्यालय के अपर निदेशक श्री अविनाश कुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया।
  • यह पुरस्कार पेटेंट की प्रशस्तियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा द्वारा किए गए मूल्यांकन के अनुसार दाखिल किए गए पेटेंटों, अनुसंधान की प्रभावोत्पादकता के आधार पर दिया गया।
  • उल्लेखनीय है कि कॉरपोरेट हाइटेक श्रेणी में‘इंफोसिस लिमिटेड’तथा‘सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड’ने पुरस्कार जीता।
  • कॉरपोरेट फार्मास्यूटिकल्स श्रेणी का पुरस्कार‘बायोकॉन लिमिटेड’तथा‘सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ को प्रदान किया गया।
    आईआईटी-बॉम्बे को एकेडमिक श्रेणी में इंडिया इनोवेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://thomsonreuters.com/press-releases/122014/thomson-reuters-innovation-india-2014
http://www.iitb.ac.in/en/breaking-news/iitb-wins-thomson-reuters-india-innovation-award
http://www.infosys.com/about/awards/Pages/all-awards.aspx