तेलंगाना सरकार और सफरन इलेक्ट्रिकल और पॉवर एसएएस के साथ समझौता

प्रश्न-हाल ही में तेलंगाना सरकार और सफरन इलेक्ट्रिकल और पॉवर एसएएस के बीच किस संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) राज्य में बिजली क्षेत्र में निवेश हेतु
(b) राज्य में उद्योग की स्थापना हेतु
(c) एयरोस्पेस इकाई की स्थापना हेतु
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2018 को तेलंगाना सरकार, सफरन इलेक्ट्रिकल और पॉवर एसएएस के बीच तेलंगाना में एयरोस्पेस इकाई की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर तेलंगाना सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (उद्योग) जयेश रंजन और सफरन के सीईओ फिलिप पेटिट कोलिन ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के अनुसार सफरन इलेक्ट्रिकल और पावर एसएएस तेलंगाना में एक एयरोस्पेस इकाई स्थापित करेगी।
  • इस इकाई की निर्माण लागत राशि 52 करोड़ रुपए होगी।
  • ज्ञातव्य है कि सफरन इलेक्ट्रिक और पॉवर एसएएस कंपनी फ्रांस की है जिसके अध्यक्ष रॉस मकइनेस हैं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/telangana-govt-mou-with-safran-electrical-and-power-sas-118031000618_1.html