तीसरा ग्लोबल इनवेस्टर्स इंडिया फोरम

3rd GLOBAL INVESTORS’ INDIA FORUM 2017

प्रश्न-भारत में आयोजित तीसरे ग्लोबल इनवेस्टर्स इंडिया फोरम की थीम क्या है?
(a) Ideate, Innovate, Implement : Invest In india
(b) Safe, Innovate, implement and long Term Investment in india.
(c) Invest, Innovate, implement and improve Businees in New India.
(d) Improve Ease of doing business and investment in New India.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26-27 अक्टूबर, 2017 के मध्य नई दिल्ली में तीसरे ग्लोबल इनवेस्टर्स इंडिया फोरम का आयोजन किया गया।
  • इसकी थीम ‘Ideate, Innovate, Implemet : Invest in India’ है।
  • इसका आयोजन एसोचैम (The Associted Chamber of Commerce & Industry of india) द्वारा किया गया।
  • ग्लोबल इनवेस्टर्स इंडिया फोरम का उद्देश्य भारत के विदेशी आर्थिक मामलों में मार्गदर्शन हेतु सक्रिय समर्थन देना है जिसके तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), व्यापार करने में सुगमता, रणनीतिक सहयोग तथा नीति की सिफारिश शामिल है।
  • इस वर्ष यह फोरम ‘न्यू इंडिया’ की संकल्पना के तहत सेवा क्षेत्र, सड़क परिवहन (भारत के पूर्वोत्तर तथा दक्षिण पूर्व एशिया), कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण और सार्वजनिक क्षेत्रों में सरकार की भागीदारी तथा कर सुधार आदि की भूमिका पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

संबंधित लिंक
http://www.assocham.org/eventdetail.php?id=1479
http://pib.nic.in/newsite/pmreleases.aspx?mincode=52
http://www.newsbharati.com/Encyc/2017/10/27/Electricity-economy-India.html
https://www.indianbureaucracy.com/power-minister-addresses-the-3rd-global-investors-india-forum/#sthash.SekANAzI.dpbs