स्वस्थ बाजार संहिता संबंधी समिति का पुनर्गठन

Sebi restructures expert panel on fair market conduct

प्रश्न-सेबी द्वारा पुनर्गठित स्वस्थ बाजार संहिता संबंधी समिति में कुल कितने सदस्य हैं?
(a) 14
(b) 15
(c) 13
(d) 11
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2017 को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबीः SEBI) ने ‘स्वस्थ बाजार संहिता’ (Fair Market Conduct) संबधी समिति पुनर्गठित की।
  • इस समिति का अध्यक्ष पूर्व विधि सचिव टी.के. विश्वनाथन को नियुक्त किया गया।
  • इस समिति में कुल 15 सदस्य हैं जिनमें बॉम्बे स्टाक एक्सजेंज के आशीष कुमार चौहान तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के विक्रम लिमाए भी शामिल हैं।
  • इस समिति का कार्य बाजार की निगरानी में सुधार तथा करोबार के नियमों का सुदृढ़ीकरण के लिए सुझाव देना है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/sebi-restructures-expert-panel-on-fair-market-conduct/articleshow/61218830.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/sebi-restructures-expert-panel-on-fair-market-conduct/1/1074895.html