अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण सम्मेलन

International Conference on Consumer Protection

प्रश्न-अक्टूबर, 2017 में पूर्व, दक्षिण तथा दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) भारत
(b) चीन
(c) थाईलैंड
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26-27 अक्टूबर, 2017 के मध्य पूर्व, दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण सम्मेलन का आयोजन पहली बार भारत द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में किया।
  • इस सम्मेलन की थीम ‘नए बाजारों में उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना’ (Empowering Consumers in New Markets) निर्धारित की गई थी।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य उपभोक्ताओं की संतुष्टि तथा अधिकारों के संरक्षण हेतु विचार-विमर्श एवं सुझाव देना है जिससे इसे और बेहतर बनाया जा सके।
  • इस सम्मेलन का आयोजन (UNCTAD) के पर्यवेक्षण में किया जाता है।
  • इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मुखीसा किटूयी भी मौजूद रहे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171928
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171947
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-international-conference-on-consumer-protection/?comment=disable
http://www.thehindu.com/business/Economy/govt-working-on-new-consumer-protection-law-says-modi/article19924148.ece